भारत, जापान के तटरक्षक बल का संयुक्त सैन्य अभ्यास चेन्नई तट पर आयोजित-(16-JAN-2016) C.A

| Saturday, January 16, 2016
भारत और जापान के तटरक्षक बल के जवानों ने 15 जनवरी 2016 को चेन्नई तट पर बंगाल की खाड़ी में संयुक्त अभ्यास ‘सहयोग कैजिन’ का आयोजन किया.
यह इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का 15वां संस्करण है.
इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारतीय तटरक्षक पोत ‘समुद्र पहरेदार’ और जापानी तटरक्षक पोत ‘इचिगो’ ने भाग लिया.
इसके अतिरिक्त भारत की ओर से इस अभ्यास में राजकमल, विश्वस्त, राजतरंग होवरक्राफ्ट, सी 415, सी 417, एक डोर्नियर और चेतक हेलीकाप्टर भी भाग लेंगे.
‘सहयोग कैजिन’ के बारे में
 
• सहयोग कैजिन द्विपक्षीय अभ्यास है जो पिछले 15 वर्षों से इन दोनों देशों के तटरक्षक बालों  के बीच आयोजित किया जा रहा है.
• यह वर्ष 2006 में दोनों देशों के मध्य हस्ताक्षरित किए गए सहयोग ज्ञापन का ही हिस्सा है.
• इस सैन्य अभ्यास का आयोजन प्रत्येक दो वर्षों के अंतराल में किया जाता है.
• इस अभ्यास स्थान हर दो वर्ष मैं दोनों देशों में बदला जाता है.

0 comments:

Post a Comment