स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दो राष्ट्रीय प्रौढ़ केन्द्र स्था‍पित करने हेतु मंजूरी-(20-JAN-2016) C.A

| Wednesday, January 20, 2016
भारत सरकार ने 19 जनवरी 2016 को देश में दो राष्ट्री़य प्रौढ़ केन्द्र स्थापित करने की स्वीकृति दी. इनमें से एक की स्थापना अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था्न (एम्स) नई दिल्ली में और दूसरे को मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई में स्थापित किया जाएगा. 

इस संदर्भ में एम्स और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच एक समझौते ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किये गये. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और चेन्नई के मद्रास मेडिकल कॉलेज के बीच भी एक समझौते ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किये गये.

•    इन दोनों केन्द्रों  की स्थापना 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान राष्ट्रीय प्रौढ़ स्वास्थ्य देख-भाल कार्यक्रम के तृतीय स्तर के घटक के अंतर्गत की जाएगी. 
•    दोनों ही राष्ट्रीय प्रौढ़ केन्द्र देश में प्रौढ़ देखभाल के क्षेत्र में उत्कृष्टता के केन्द्र होंगे. 
•    इन राष्ट्रीय केन्द्रों के कार्यकलापों में (1) स्वास्थ्य  देखभाल रक्षण (2) स्वास्थ्य पेशेवरों का प्रशिक्षण (3) 200 बिस्तरों वाली रोगी सेवा के साथ अनुसंधान गतिविधियां शामिल होंगी.

0 comments:

Post a Comment