ई-गवर्नेंस पर 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन का नागपुर में शुभारम्भ-(27-JAN-2016) C.A

| Wednesday, January 27, 2016
ई-गवर्नेंस पर 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन का नागपुर, महाराष्ट्र में 21 जनवरी 2016 को शुभारम्भ किया. इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन  गडकरी एवं
केन्द्रीय कार्मिक राज्य मंत्री, लोक शिकायत और पेंशन डॉ जितेंद्र सिंह ने किया ने किया.
इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त रूप से महाराष्ट्र सरकार और प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा किया गया.
मुख्य तथ्य
 
• दो दिवसीय इस सम्मेलन में ई-गवर्नेंस के विभिन्न पहलुओं जैसे प्रौद्योगिकी औरे साइबर सुरक्षा पर चर्चा की गई.
• इस सम्मेलन में 600 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें महाराष्ट्र के 150 प्रतिनिधि एवं 250 अन्य राज्य के और  50 प्रतिभागी निजी क्षेत्र से शामिल हुए. 
• सम्मेलन में ई गवर्नेंस विषय एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया.
• वर्ष 2015-16 के राष्ट्रीय ई गवर्नेंस एवार्ड में 10 स्वर्ण और 8 रजत पदकों को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत वितरित किया जाएगा.

0 comments:

Post a Comment