भारतीय मूल के तीन व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘मेडल ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ आस्ट्रेलिया’ से सम्मानित-(28-JAN-2016) C.A

| Thursday, January 28, 2016
Chennupati Jagadish
भारतीय मूल के चेन्नुपति जगदीश, जे चंद्रा और सजीव कोशी को 26 जनवरी  2016 को ‘आस्ट्रेलिया दिवस’ के उपलक्ष में ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित  किया गया.

इन्हें क्रमशः भौतिक विज्ञान, इंजीनियरिंग और चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया.
<=चेन्नुपति जगदीश के बारे में 
 
• चेन्नुपति जगदीश को विशेष रूप से नैनो के क्षेत्र में भौतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग में अपनी सेवा के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• वह कैनबरा स्थित आस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी(एएनयू) में प्रोफेसर हैं. 

जे चंद्रा के बारे में
 
 
• जे चंद्रा को ऑपथैल्मोलॉजी और नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए इस सम्मान से चुना गया.
• वर्तमान में  वह न्यू साउथ वेल्स में एक नेत्र चिकित्सक हैं.
सजीव कोशी के बारे में
• वह मेलबर्न में एक दंत चिकित्सक है और उन्हें राज्य में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवा के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

मेडल ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ आस्ट्रेलिया के बारे में 

 
• यह सम्मान 14 फ़रवरी 1975 को ऑस्ट्रेलिया की रानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा स्थापित किया गया.
• यह ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जो ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों और सराहनीय सेवा या उपलब्धि के लिए अन्य व्यक्तियों को भी प्रदान किया जाता है.

0 comments:

Post a Comment