चीन की विकास दर पिछले 25 वर्षों में न्यूनतम स्तर पर-(27-JAN-2016) C.A

| Wednesday, January 27, 2016
19 जनवरी 2016 को चीन द्वारा जारी अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चीन की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर वर्ष 2015 में 6.9 प्रतिशत रही. 

चीन का विकास बीते 25 सालों के निचले स्तर पर पहुंच गया. चीन की धीमी विकास दर वैश्विक निवेशकों के लिए चिंता की वजह बन गई है.
आंकड़े 

•    वर्ष 1990 में चीन की विकास दर 3.8 प्रतिशत रही थी. चीन की यह हालत उस दौरान थ्येन मेन चौक पर हुए नरसंहार के बाद हुई थी, तब वैश्विक राजनीति में वह अलग-थलग पड़ गया था. 
•    चीन के नैशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के अनुसार 2015 की आखिरी तिमाही में उसकी जीडीपी विकास दर 6.8 प्रतिशत पर ठहर गई. 
•    चीन के नीति-निर्माताओं ने 2015 में जीडीपी विकास दर के 7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था लेकिन अनुमान से कमजोर प्रदर्शन के बाद अब चीन सरकार देश के आर्थिक मॉडल को निवेश और निर्यात से शिफ्ट कर घरेलू डिमांड बढ़ाने पर जोर दे रही है.
•    एनबीएस के आंकड़ों के अनुसार 2015 में चीन की जीडीपी में सर्विस सेक्टर की हिस्सेदारी 50.5 प्रतिशत रही है.
•    वर्ष 2014 में चीन की जीडीपी ग्रोथ रेट 7.3 प्रतिशत थी. 
•    एएफपी के सर्वे के अनुसार इस वर्ष यह विकास दर 6.7 प्रतिशत रह सकती है.

0 comments:

Post a Comment