करेंट अफेयर्स सारांश: 27 जनवरी 2016

| Thursday, January 28, 2016
iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.    
  • वह देश जो समुद्र में तैरने वाले परमाणु बिजली संयंत्र का निर्माण करने जा रहा है-चीन
  • वह देश जिसने भ्रष्टा चार खत्मा करने के मामले में  चीन को पछाड़ा- भारत
  • इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों के दुष्प्रचार को विफल करने के लिए मलेशिया ने जो डिवाइस केंद्र शुरू करने की घोषणा की- क्षेत्रीय डिजिटल आतंकवाद-रोधी केंद्र
  • वह प्रदेश जहाँ केंद्र ने नक्सल प्रभावित राज्यों में 17 नई बटालियने बनाने को मंजूरी दी- कश्मीर    
  • जिस देश के पीएम ने बान की मून पर लगाया चरमपंथ को बढ़ावा देने का आरोप-इजरायल
  • वरिष्ठ नागरिक की आरटीआई के मामके में सीआईसी ने किस मुख्यमंत्री को दंत-'केजरीवाल'
  • वह उद्योग पातु जिसने चाय कंपनी में किया निवेश- रतन टाटा
  • वह खेल जिसमें भ्रष्टाचार रोकने के उपायों की समीक्षा की गयी- टेनिस     
  • एचसीएल टेक ने जहाँ की कंपनी का किया अधिग्रहण किया -ब्रिटेन
  • आरबी आई गवर्नर राजन जिस संस्था का करेंगे नेतृत्व- वर्ल्ड इकनॉमिक टास्क फोर्स
  • ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में स्थाई रूप से निवास करने वाले वह व्यक्ति जिन्हें 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया दिवस के अवसर पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान आर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया - सजीव कोशे
  • वह प्रदेश जहां केन्द्री य नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने लम्बेय समय से बंद पनचक्कियों को फिर से शुरू करने की योजना बनायी है -हिमाचल प्रदेश
  • राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 26 जनवरी 2016 को पद्म भूषण और पद्म विभूषण सम्मान प्रदान किये? इस दौरान पद्म भूषण और पद्म विभूषण सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं की कुल संख्या -19
  • ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 26 जनवरी 2016 को अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (134 रन) का रिकॉर्ड बनाने वाली जोड़ी -कोहली और सुरेश रैना
  • सर्च इंजन गूगल द्वारा भारतीय गणतंत्र दिवस 2016 के अवसर पर जिस सेना के ऊंट दस्ते को आपना डूडल बनाया गया-बीएसएफ
  • गॉडफादर में डकैत की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभिनेता जिनका 26 जनवरी 2016 को निधन हो गया-एब विगोडा
  • वह अभिनेत्री जिसे 25 जनवरी 2016 को तृतीय राष्ट्रीय यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया - रेखा
  • यूरो की वह राशि जिसेसे अधिक की संपत्ति को जब्त करने का अधिकार डेनिश संसद  फोल्केटिंग में  26 जनवरी 2016 को पारित किया गया -1340 यूरो
  • उदय योजना के अंतर्गत शामिल होने वाला तीसरा राज्य राजस्थान है ? इससे पूर्व इस योजना में शामिल होने वाले अन्य दो राज्य -झारखंड और छत्तीसगढ़
  • 27 जनवरी 2016 को मौजूदा दोहरा कराधान बचाव समझौता में संशोधन से जुड़े प्रोटोकोल पर भारत ने जिस देश के साथ हस्ताक्षर किये -आर्मेनिया
  • वह अनुसंधान जिसके संचालन के लिए एक समन्वित अनुदान स्पर्धा के संबंध में सहयोग हेतु भारत और रूस के मध्य करार हुआ- बुनियादी और खोजी वैज्ञानिक अनुसंधान
  • ट्रांसपेरेंसी इन्टरनेशनल ने 27 जनवरी 2016 को करप्शन परसेप्शन इंडेक्स जारी की. इस इंडेक्स में भारत को प्राप्त स्थान -76  
  • वर्ष 2015 में डेनमार्क में शरण लेने वाले शरणार्थियों की संख्या -21 हजार
  • 26 जनवरी 2016 को गणतंत्रता दिवस के अवसर पर सेना के परेड में पहली बार हिस्सा लेने वाले फ़्रांसिसी सैनिकों की संख्या -76

0 comments:

Post a Comment