iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- केंद्र सरकार ने जिस वस्तु को भी डीबीटी योजना के अंतर्गत लाने का फैसला किया है - मिट्टी का तेल
- शंकर प्रसाद जायसवाल का सम्बन्ध जिस पार्टी से था - भाजपा
- भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक के जिस सहयोगी बैंक पर जुर्माना लगाया है - स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
- विश्वस्तर पर जिस दिन विश्व ब्रेल दिवस मनाया गया – 4 जनवरी 2016
- विप्रो लिमटेड के नए सीईओ - आबिद नीमचवाला
- वह प्रक्षेपास्त्र-सह-मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर प्रणाली जिसका ‘डीआरडीओ’ द्वारा 3 जनवरी 2016 को सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया- पिनाका-II
- वह समिति जिसने बीसीसीआई में भ्रष्टाचार के मामले पर 4 जनवरी 2016 को अपनी सिफारिश सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी- जस्टिस लोढ़ा समिति
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महासचिव जिनका लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया- एबी बर्धन
- विश्व की वह पहली महिला जिन्होंने कृत्रिम पैर के सहारे अर्जेंटीना की माउंट अकोनकागुआ की चोटी पर पहुंचने का रिकॉर्ड कायम किया - अरुणिमा सिन्हा
- धर्म आधारित कामकाजी आंकड़ों के अनुसार मुस्लिम आबादी का जितना प्रतिशत कार्यरत है – 33 प्रतिशत
- वह भारतीय खिलाड़ी जिसे आईसीसी क्रिकेट रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज का स्थान प्राप्त हुआ – आर अश्विन
- वह देश जिसके साथ सऊदी अरब ने सभी राजनयिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की – ईरान
- वह प्रदेश जहाँ की पुलिस का नाम हुआ 'लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज- दिल्ली
- ई-रिक्शा जिस स्थान पर मोटर वाहनों की श्रेणी में शामिल होगा- चंडीगढ़
- जहाँ के राष्ट्रपति इजराइल में पर्सन ऑफ़ द ईयर बने- रूस (व्लादिमीर पुतिन)
- वह व्यक्ति जिसने 4 जनवरी 2016 को भारत के आठवें मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) पद की शपथ ली- आर के माथुर
- ससेक्स काउंटी क्रिकेट टीम का वह खिलाडी जिसकी 22 साल की उम्र में मौत हो गयी- क्रिकेटर मैथ्यू होबडन
- वह देश जहाँ भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले में तीन आतंकी ढेर-अफगानिस्तान
- वह संस्था जिसने एयरटेल जीरो, फ्री बेसिक्स योजना का किया विरोध- नैस्कॉम
- वह उद्योगपति जिसने ने डॉगस्पॉट डॉट इन में निवेश किया- रतन टाटा
- जिसने आदेश दिया कि 'कॉल ड्रॉप के लिए भुगतान शुरू करें कंपनियां'- ट्राई
- वह पूर्व क्रिकेटर जिसकी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चुनाव में करारी हार हुई- रणतुंगा
- वह खिलाडी जो रियो ओलम्पिक की तैयारी के लिए पेस के जोड़ीदार नहीं बनेंगे-बोपन्ना
0 comments:
Post a Comment