पठानकोट वायुसेना एयरबेस पर आतंकवादी हमला-(05-JAN-2016) C.A

| Tuesday, January 5, 2016
पठानकोट: वायुसेना एयरबेस पर आतंकवादी हमला

इस्लामिक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के अतंकवादियों ने 2 जनवरी 2016 को पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकवादी हमला कर दिया. यह स्टेशन भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के पश्चिमी कमांड ऑफिस का मुख्य भाग है.

आतंकवादियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस एवं राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया.
पंजाब स्थित पठानकोट में 5 जनवरी 2015 तक यह ऑपरेशन जारी रहा तथा इस अभियान में छह आतंकवादी मारे गये एवं सात जवान शहीद हुए. 

पिछले पांच महीने में पंजाब में यह दूसरा आतंकवादी हमला है. इससे पहले 27 जुलाई 2015 को गुरदासपुर जिले के एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जिसमें सात नागरिक एवं पंजाब पुलिस का एक वरिष्ठ अधिकारी भी मारे गये. आतंकवादियों को भी बाद में मार दिया गया.

0 comments:

Post a Comment