एचएएल का भारतीय वायु सेना को 14 डोर्नियर-228 विमानों की आपूर्ति हेतु 1090 करोड़ रुपए का अनुबंध-(07-FEB-2015) C.A

| Saturday, February 7, 2015

भारतीय वायुसेना ने 5 फरवरी 2015 को हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 14 डोर्नियर-228 विमानों के साथ छह रिजर्व इंजन, एक फ्लाइट सिमुलेटर और इससे संबंधित उपकरण खरीदने का फैसला किया. यह अनुबंध 1090 करोड़ रुपये का है.
एचएएल डोर्नियर-228 विमानों का निर्माण कानपुर के परिवहन विमान प्रभाग (टीएडी) द्वारा किया जाएगा. इससे पहले प्रभाग ने 125 डोर्नियर विमानों का निर्माण विभिन्न रक्षा और अन्य ग्राहकों के लिए किया जा चुका है. एचएएल के कानपुर कारखाने को परिवहन विमान बनाने में महारत हासिल है. इन विमानों को सेशेल्स और मॉरीशस भी निर्यात किया गया.
एचएएल डोर्नियर-228 विमानों के बारे में
·         एचएएल डोर्नियर-228 एक बहुद्देशीय, कम ईंधन खपत वाला, मजबूत, हल्का विमान है.
·         इस विमान में 19 व्यक्ति बैठ सकते हैं.
·         इस हल्के वजन के विमान में चालक दल के दो सदस्य बैठ सकते हैं.
·         इस विमान के ईंधन टैंक की क्षमता 2850 लीटर है.

0 comments:

Post a Comment