सुनील छेत्री और स्ट्राइकर बाला देवी वर्ष 2014 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी घोषित-(14-FEB-2015) C.A

| Saturday, February 14, 2015

अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआइएफएफ) ने 13 फरवरी 2015 को भारतीय पुरुषों की फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री और स्ट्राइकर बाला देवी को वर्ष 2014 का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द ईयर 2014) चुना.

एआईएफएफ पुरस्कारों से सम्मानित अन्य खिलाड़ी
·         प्लेयर ऑफ द ईयर 2014 (पुरुष): सुनील छेत्री
·         प्लेयर ऑफ द ईयर 2014 (महिला): बाला देवी
·         इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2014: संदेश झिंगन
·         सर्वश्रेष्ठ रेफरी 2014: संतोष कुमार
·         सर्वश्रेष्ठ सहायक रैफरी 2014: सप्पम कैनेडी
·         बेस्ट ग्रासरुट्स प्रोग्राम: वेस्टर्न इंडिया फुटबॉल एशोसिएशन (WIFA)
सुनील छेत्री का चयन इंडियन लीग (आई-लीग) में खेलने वाली टीमों के कोचों के मतों के आधार पर किया गया. छेत्री ने 2007, 2011 और 2013 के बाद चौथी बार यह पुरस्कार जीता है. इससे पहले आईएम विजयन तीन बार यह पुरस्कार जीत चुके हैं.
महिला खिलाड़ी बाला देवी ने वर्ष 2014 में 47 गोल किए जिसमें 18 अंतरराष्ट्रीय गोल शामिल हैं.  इससे पूर्व उनकी साथी खिलाड़ी ओइनाम बेमबेम देवी पिछले दो बार से यह पुरस्कार जीत रहीं थी.
ट्रॉफी के अलावा सुनील छेत्री को 2 लाख रुपये और महिला खिलाड़ी बाला देवी को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. इंडियन सुपर लीग में केरला ब्लास्टर्स की ओर से खेलेने वाले संदेश झिंगन को वर्ष 2014 का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के रुप में 75000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.

0 comments:

Post a Comment