पहला राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव वनज 2015-(17-FEB-2015) C.A

| Tuesday, February 17, 2015
वनज 2015: पहला राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव
वनज 2015 एक सप्ताहिक राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव है. केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओरांव ने 13 फरवरी 2015 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में पहले राष्ट्रीय आदिवासी मेले वनज-2015’ का उदघाटन किया.
इस सप्ताहिक महोत्सव में देश भर के आदिवासी लोगों की संस्कृति, कला, चित्रकला, संगीत, नृत्य, आदिवासी दवाएं, खान-पान और विशेषकर आदिवासी व्यंजन की विविधता को प्रदर्शित किया जाएगा.
इस अवसर पर आईजीएनसीए सभागृह में वृत चित्रों 'लोढा-ए सिलवान कम्यूनिटी' और 'प्रकृति की सन्तान-मिसिंग ट्राइब' को भी दिखाया गया.

राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव दिल्ली में तीन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, बाबा खड़ग सिंह मार्ग और कनॉट प्लेस में सेंट्रल पार्क शामिल हैं. इस महोत्सव का 18 फरवरी 2015 को समापन हो जाएगा.

0 comments:

Post a Comment