हिमाचल प्रदेश सरकार ने सीसीटीएनएस परियोजना का शुभारंभ किया-(13-FEB-2015) C.A

| Friday, February 13, 2015

हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली (सीसीटीएनएस) परियोजना का 11 फरवरी 2015 को शुभारंभ किया. सीसीटीएनएस परियोजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिलमा स्थित पुलिस मुख्यालय में की. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश इस परियोजना के अद्यतन स्वरूप के साथ जुड़ने वाला देश का पहला राज्य बन गया.
भारत सरकार द्वारा पोषित 19 करोड़ रुपये की इस परियोजना से प्रदेश के 114 पुलिस थानों और 177 मुख्य स्थलों के अलावा 13 पुलिस जिला मुख्यालयों, 26 उपमंडल पुलिस अधिकारी कार्यालयों तथा तीन पुलिस रेंज सहित राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो को राज्य मुख्यालय से जोड़ने में मदद मिलेगी. प्रदेश में यह परियोजना सीआइडी अपराध शाखा, 14 नियंत्रण कक्षों, फिंगर प्रिंट ब्यूरो, फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला और 16 सीसीटीएनएस प्रशिक्षण केंद्रों को भी आपस में जोड़ेगी.

अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली (सीसीटीएनएस) से संबंधित मुख्य तथ्य
अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली (सीसीटीएनएस) भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना का मिशन मोड प्रोजेक्ट है. इसका उद्देश्य पुलिस की क्षमता और प्रभाव शीलता को बढ़ाना है. केंद्र सरकार द्वारा इस परियोजना को वर्ष 2009 में मंजूरी दी गई थी. जिसकी लागत 2000 करोड़ रुपये निर्धारित की गई. इस परियोजना के तहत अपराधों की जांच और अपराधियों का पता लगाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित अत्याधुनिक ट्रैकिंग प्रणाली का राष्ट्रव्यापी नेटवर्क बनाया जाना है. 4 जनवरी 2013 को तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने नई दिल्ली में सीसीटीएनएस की प्रायोगिक परियोजना की शुरुआत की थी.

0 comments:

Post a Comment