रिलायंस कम्युनिकेशंस का नि:शुल्क इंटरनेट सुविधाए उपलब्ध कराने हेतु फेसबुक के साथ समझौता -(12-FEB-2015) C.A

| Thursday, February 12, 2015

रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 10 फरवरी 2015 को फेसबुक की पहल इंटरनेट डॉट ओआरजी” (Internet.org) के माध्यम से भारत में लोगो को नि:शुल्क इंटरनेट सुविधाए देने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के साथ समझौता किया.
दोनों कंपनियों ने संयुक्त रूप से अधिक भारतीयों को इंटरनेट के उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु और भारत में एक अरब लोगों को इंटरनेट के माध्यम से जागरुक करने के उद्देश्य से इंटरनेट डॉट ओआरजी” (Internet.org) का आरंभ किया.
इंटरनेट डॉट ओआरजी” (Internet.org) पहल के तहत स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी 33 लोकप्रिय वेबसाइटें नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. इस सुविधा के माध्यम से उपभोक्ता 2जी और 3जी प्लेटफार्मों दोनों पर नि:शुल्क इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगें.
समझौते की मुख्य विशेषताएं
•    इस पहल के हिस्से के रूप में आरकॉम इंटरनेट डॉट ओआरजी” (Internet.org) के अंतर्गत अपने सभी ग्राहकों के लिए 33 लोकप्रिय वेबसाइट नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी.
•    इस समझौते में प्रमुख रूप से फेसबुक, टाइम्स जॉब, बाबाजॉब, ट्रांस्लेटर, ओएलएक्स, ऐस्ट्रो, क्लियरट्रिप, ऐक्यूवेदर, फेसबुक, जागरण जोश, ईएसपीएन क्रिकइन्फो, आदि जैसी साइट्स शामिल हैं.
•    33 लोकप्रिय वेबसाइटों की अधिकांश सेवाएं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी सहित कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी.
•    आरकॉम के सभी ग्राहक जिनके पास इंटरनेट संचालित फोन होगा वे इस नि:शुल्क सेवा के लिए उपयोग कर सकेंगे.
•    एंड्रॉयड आधारित इंटरनेट डॉट ओआरजीएप्लीकेशन स्मार्टफोन्स पर भी नि:शुल्क इंटरनेट उपलब्ध् कराएगी. भारत एशिया का पहला देश होगा जिसे इंटरनेट डॉट ओआरजीएप्प मिलेगा.
•    पहले चरण में यह सेवा आरकॉम के सात सर्किल में उपलब्ध होगी जिसमें मुंबई, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, चेन्नई और केरल शामिल हैं.
•    दूसरे चरण में इस सेवा को मई 2015 से पूरे भारत में शुरू किया जाएगा.

0 comments:

Post a Comment