पश्चिम बंगाल सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु माइक्रो व्यापार क्रेडिट कार्ड आरंभ किया-(13-FEB-2015) C.A

| Friday, February 13, 2015

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 11 फरवरी 2015 को राज्य में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से माइक्रो व्यापार क्रेडिट कार्ड आरंभ किया.
माइक्रो व्यापार क्रेडिट कार्ड भारत में अपनी तरह का पहला कार्ड है. इस व्यापार क्रेडिट कार्ड से किसानों को कारोबार शुरू करने में मदद मिलेगी. इस कार्ड की मदद से लघु और मध्यम उद्यमी बिना किसी जमानत के व्यावसायिक गतिविधियों हेतु 5 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकेंगे.
राज्य सरकार द्वारा 200 करोड़ रुपए की निधि इस उद्देश्य के लिए आवंटित की गई है और एक सरल निकासी प्रक्रिया भी तैयार की गई है. सरकार निकासी की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल और अन्य स्थानों में निकासी केन्द्र शुरू करेगी.
भारतीय स्टेट बैंक ने इस योजना में सहयोग किया है. भारतीय स्टेट बैंक ने इस पायलट परियोजना का सफल संचालन किया. इस तरह की योजना को अन्य राज्यों में भी शुरु किया जाएगा.

0 comments:

Post a Comment