बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन टाइमलेस फैशन आइकन पुरस्कार से सम्मानित-(28-FEB-2015) C.A

| Saturday, February 28, 2015
बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन को ‘टाइमलेस फैशन आइकन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार फिल्मफेयर ग्लैमर स्टाइल एंड फैशन द्वारा मुबंई में आयोजित एक समारोह में 27 फरवरी 2015 को दिया गया.
अमिताभ बच्चन को यह पुरस्कार अभिनय को लेकर दर्शकों के बीच उनकी  लोकप्रियता के लिए दिया गया. अमिताभ बच्चन को दमदार अदाकारी के अलावा उनके फैशन और लाइफस्टाइल के लिए भी जाना जाता है.

अमिताभ बच्चन से संबधित मुख्य तथ्य 
• अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता हैं.
• अमिताभ बच्चन ने तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीते.  उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड है.
• अभिनय के अलावा वह पार्श्वगायक, फिल्म निर्माता और टीवी प्रस्तोता के रूप में काम किया.
• अमिताभ बच्चन वर्ष 1984-87 तक लोक सभा सदस्य रहे.
• अमिताभ बच्चन का विवाह अभिनेत्री एवं राज्य सभा सदस्य जया भादुड़ी से हुआ.
• अमिताभ बच्चन पोलियो उन्मूलन अभियान के बाद तंबाकू निषेध परियोजना पर काम किया.
• अमिताभ बच्चन को अप्रैल 2005 में एचआईवी/एड्स और पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर (सद्भावना राजदूत) नियुक्त किया गया था.
• इन्होंने प्रसिद्द टी.वी. शो "कौन बनेगा करोड़पति" में होस्ट की भूमिका निभाई थी.
• अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1942 को हुआ.
• उनके पिता का नाम डॉ. हरिवंश राय बच्चन जो एक हिंदी कवि थे, और माता का नाम तेजी बच्चन है. अमिताभ बच्चन हिंदू कायस्थ परिवार से संबंध रखते हैं.
• अमिताभ बच्चन को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री और पद्म भूषण (2000) से सम्मानित किया गया.
• इन्हें बिग बी और मेगास्टार के उपनाम से भी जाना जाता है.
• अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में अपने कैरियर की शुरूआत वर्ष 1969 में ख्वाज़ा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के सात कलाकारों में से एक कलाकार के रूप में की.
• अमिताभ बच्चन को सात हिंदुस्तानी फिल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ नवागंतुक का पुरस्कार दिया गया.
• अमिताभ बच्चन की पहली सफल फिल्म जंजीर वर्ष 1973 में आई. इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक प्रकाश मेहरा हैं.
• वर्ष 2000 में आई फिल्म मोहब्‍बतें ने बिग बी को एक बार फिर सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया.
• अमिताभ बच्चन को अब तक चार बार 'राष्ट्रीय पुरस्कार' मिल चुका है. इनमें उन्हें फ़िल्म 'पा' में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है. अमिताभ बच्चन ने यह पुरस्कार तीसरी बार जीता है. इससे पहले उनको यह पुरस्कार फ़िल्म 'अग्निपथ' और 'ब्लैक' के लिए मिल चुका है. इसके अलावा वह 'सात हिन्दुस्तानी' के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का 'राष्ट्रीय पुरस्कार' प्राप्त कर चुके हैं.
• ब्रिटेन में कराए गए एक सर्वेक्षण-बॉलीवुड के 100 महानतम स्टार में अभिनेता अमिताभ बच्चन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
• अमिताभ बच्चन को भारत में झांसी और दिल्ली विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया.
• भारतीय मेगास्टार अमिताभ बच्चन को जुलाई 2014 में महाराष्ट्र के बागवानी का राजदूत नियुक्त किया गया.
• अभिनेता अमिताभ बच्चन गुजरात पर्यटन और पोलियो उन्मूलन अभियान के भी राजदूत हैं.
• अमिताभ बच्चन को हृदयनाथ मंगेशकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार-2013 प्रदान किया गया.
• वर्ष 2011 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी ने अमिताभ बच्चन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया था.
• दादा साहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार के तहत अमिताभ बच्चन को वर्ष 2012 में फाल्के रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• बालीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन को वर्ष 2010 में दशक के नायक का पुरस्कार दिया गया.


0 comments:

Post a Comment