आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने लिबरल पार्टी का विश्वास मत हासिल किया-(09-FEB-2015) C.A

| Monday, February 9, 2015

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने 9 फरवरी 2014 को लिबरल पार्टी का विश्वास मत हासिल किया. विश्वास मत के दौरान प्रधानमंत्री टोनी एबट ने 39 मत की अपेक्षा 69 मत प्राप्त किया. टोनी एबट सितंबर 2014 में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने थे.
विदित हो कि जनवरी 2015 के दौरान एबट सरकार द्वारा लिए गए कुछ फैसलों से उनकी लोकप्रियता में कमी आई. जिसके फलस्वरूप उनकी लिबरल पार्टी के कुछ सांसदों ने उनके पद को चुनौती दी थी.  इसके साथ ही लिबरल पार्टी के नेता एवं उपनेता पद को रिक्त घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव लाया गया था. एबट और उपप्रधानमंत्री जुली बिशप क्रमश: इन पदों पर आसीन हैं. प्रस्ताव पारित होने पर पार्टी के सदस्य दोनों सदनों में इस पद के लिए नये उम्मीदवार का चुनाव कर सकते थे.

0 comments:

Post a Comment