ताकाहीरो हशिगो होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त-(25-FEB-2015) C.A

| Wednesday, February 25, 2015

ताकाहीरो हशिगो जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) 23 फरवरी 2015 को नियुक्त किए गए. उनकी नियुक्ति जून 2015 से प्रभावी होगी. वे ताकानोबू इतो का स्थान लेंगे जिंन्होंने 23 फरवरी 2015 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
इस नियुक्ति से पहले हशिगो होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध अधिकारी थे.
हशिगो वर्ष 1982 में होंडा के ऑटोमोबाइल अनुसंधान एवं विकास विभाग (आर एंड डी) में इंजीनियर के रूप में शामिल हुए. बाद में हशिगो ने संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और ब्रिटेन जैसे कई देशों में वाहन डिजाइन, उत्पादन और खरीद सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम किया.
होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के बारे में
होंडा मोटर कंपनी को सोचिरो होंडा और ताकेओ फुजिसावा द्वारा वर्ष 1948 में स्थापित किया गया. इसका मुख्यालय टोक्यो के मिनाटो में स्थित है. यह टोयोटा और निसान के बाद जापान की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है. यह मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल, मोटरसाइकिल और बिजली उपकरणों की निर्माता है. होंडा वर्ष 1959 से दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है. यह दुनिया की सबसे बड़ी आंतरिक दहन इंजन निर्माता है. यह प्रतिवर्ष 14 लाख आंतरिक दहन इंजन का उत्पादन करती है.

0 comments:

Post a Comment