ई-कामर्स कंपनी अलीबाबा ने मोबाइल-कामर्स क्षेत्र की कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशंस’ के साथ समझौता किया-(10-FEB-2015) C.A

| Tuesday, February 10, 2015

चीन की ई-कामर्स कंपनी अलीबाबा ने भारतीय मोबाइल-कामर्स क्षेत्र की कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी करने हेतु 4 फरवरी 2015 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया. इसके तहत अलीबाबा समूह की इकाई एंट फाइनेंशियल सर्विसेज वन 97 कम्युनिकेशंसमें 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.
अलीबाबा समूह की इकाई एंट फाइनेंशियल सर्विसेज ने भारत में मोबाइल भुगतान और कामर्स प्लेटफार्म पर में वृद्धि करने के लिये यह समझौता किया.
विदित हो कि अलीबाबा समूह दुनिया की सबसे बडी ई-कामर्स कंपनी है. इस समूह ने सितंबर 2014 में अमेरिका में आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के जरिये 25 अरब अमेरिकी डालर जुटाया था. भारतीय मोबाइल-कामर्स क्षेत्र की कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस, मोबाइल कामर्स कंपनी पेटीएम की मूल कंपनी है.

0 comments:

Post a Comment