आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस और ट्विटर भागीदार बने-(19-FEB-2015) C.A

| Thursday, February 19, 2015
अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) ने 17 फरवरी 2015 को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के साथ एक समझौता किया. इसके तहत रिलायंस कम्युनिकेशंस के ग्राहक छह सप्ताह तक चलने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के दौरान ट्विटर का मुफ्त इस्तेमाल करने के साथ -साथ उसेसे कनेक्ट भी रहेंगे.
समझौते के मुताबिक RCom के ग्राहक खिलाड़ियों, कमेन्टेटरों और मशहूर हस्तियों के साथ जुड़े रह सकते हैं, विशेष तस्वीरें और वीडियो देख सकते हैं और किसी भी प्रकार के डाटा शुल्क दिए बिना नवीन स्कोर से खुद को अपडेट कर सकते हैं.
इसके अलावा यह समझौता जिन ग्राहकों के पास ट्विटर अकाउंट नहीं हैं, उन्हें 13 फरवरी से 31 मार्च 2015 तक चलने वाले इस वैश्विक इवेन्ट के दौरान उनके मोबाइल फोन सेwww.rcom.co.in/cricket पर लॉगइन कर क्रिकेट संबंधी ट्विट्स देखने की सुविधा प्रदान करेगा.

RCom ने एक विशेष क्रिकेट पोर्टल ICCCWC2015.rcom.co.in  भी लॉन्च किया है. रिलायंस के ग्राहक मैच हाइलाइट्स, कमेंट्री और पीछे की तस्वीरें इस पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं.

0 comments:

Post a Comment