चीन ने पहला समुद्री सिल्क रोड क्रूज लाइनर की समुद्री यात्रा का शुभारम्भ बीहाई बंदरगाह से किया-(11-FEB-2015) C.A

| Wednesday, February 11, 2015

9 फरवरी 2015 को चीन ने अपने महत्वाकांक्षी अंतरमहाद्वीपीय पहल समुद्री सिल्क रोड (एमआरएस MRS) के जरिए अपने पहले क्रूज लाइनर की समुद्री यात्रा का शुभारंभ किया. यह समुद्री यात्रा दक्षिणपश्चिम चीन के गुंगझी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में स्थित बीहाई बंदरगाह से शुरु हुआ. 
अपने पहली यात्रा के दौरान यह जहाज दक्षिण-पश्चिम एशिया के तीन देशों वियतनाम, थाइलैंड और मलेशिया जाएगा. 
यह क्रूज लाइनर 135 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा है. इसमें एक बार में 400 लोग यात्रा कर सकते हैं. इसमें वायरलेस इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध है. 
समुद्री सिल्क रोड (एमएसआर MSR) 
•21वीं सदी का समुद्री सिल्क रोड परियोजना चीन के राष्ट्रपति झी जिंगपिंग की एक पहल है जिन्होंने 2013 में एमएसआर का कायाकल्प और चीन और आसियान ( दक्षिण पश्चिम एशियाई देशों का संघ) समुदायों के बीच करीबी रिश्ता स्थापित करने के लिए प्राचीन सिल्क रोड के पुनरुद्धार का प्रस्ताव दिया था. 
एमएसआर एशिया प्रशांत और भारत समेत हिंद महासागर के देशों के साथ साझेदारी करना चाहता है. 
यह समुद्री रास्ता एशिया, मध्यपूर्व, अफ्रीका और यूरोप में बंदरगाहों के विस्तार और औद्योगिक पार्कों की जरूरत पर जोर देता है. 
एसएसआर के विकास के लिए चीन ने 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सिल्क रोड फंड की घोषणा की है जो फरवरी 2015 से चालू हो गया है.

0 comments:

Post a Comment