मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया हेतु संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक के रूप में निकोलेय एम नियुक्त-(10-FEB-2015) C.A

| Tuesday, February 10, 2015

बुल्गारिया के निकोलेय म्लादेनोव को 5 फरवरी 2015 को मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र और फिलीस्तीनी मुक्ति संगठन का निजी प्रतिनिधि और फिलीस्तीनी प्राधिकरण के लिए नया विशेष समन्वयक नियुक्त किया गया. 
उनकी नियुक्ति की पुष्टि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने की. म्लादेनोव नीदरलैंड के रॉबर्ट सेर्री की जगह लेंगे. वे गाजा में संयुक्त राष्ट्र समर्थित पुनर्निर्माण के प्रयासों की देखरेख करेंगे. 
जुलाई 2014 में एक महीने तक चली इस्रालइल फिलीस्तीन संघर्ष के दौरान हजारों लोगों के विस्थापन किए जाने के कारण गाजा में यह पुनर्निर्माण कार्य संयुक्त राष्ट्र द्वारा करवाया जा रहा था. 
इस पद पर नियुक्ति से पहले म्लादेनोव इराक में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएमएएमआई) के प्रमुख थे.
साल 2007 से 2009 तक यूरोपीय संसद के सदस्य निकोलेय म्लादेनोव ने 2010 से 2013 तक तत्कालीन बुल्गारियाई प्रधानमंत्री बायोको बोरिसोव की सरकार में विदेश मंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी.

0 comments:

Post a Comment