मछलियों की चार नई प्रजातियां केरल में खोजी गई-(13-FEB-2015) C.A

| Friday, February 13, 2015

पुंटिस नेल्सन (Puntius nelson), पुंटिस नीग्रोनोटस (Puntius nigronotus), सिस्टोमस क्रिसेसांड (Systomus chryseusand) और सिस्टोमस रुफु (Systomus Rufus) नामक मछली की चार नई प्रजातियां केरल में खोजी गई.
यह खोज जनवरी 2015 के अंतिम सप्ताह में इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फेना एंड बॉयोलोजिकल स्टडीज में प्रकाशित की गई. इन मछलियों की खोज कोल्लम स्थित बेबी जॉन मेमोरियल गवर्नमेंट कॉलेज के जूलॉजी प्रोफेसर मैथ्यूज प्लोमोट्टिल ने की. इन मछलियों को कोलकाता और कोझीकोड के भारतीय प्राणी सर्वेक्षण संग्रहालय में जमा किया गया.
अध्ययन प्रक्रिया
मदुवाल्सा जलाशय में मीठे पानी की मछलियों का जनवरी 2014 से जून 2014 तक अध्ययन किया गया. ये नमूने स्थानीय मछुआरों की मदद से मछली पकड़ने के जाल से हर महीने एकत्र किए गए. मछलियों के शरीर पर मौजूद उनके रंग और धब्बो की जांच की गई.
मछलियों की 22 प्रजातियों पर यह अध्ययन किए गए.

मछलियों की चार नई प्रजाति
•    पुंटिस नेल्सन: इस मछली का शरीर और पंख पीले रंग के हैं. इसका सिर गहरा है और मुंह बड़ा है. इन मछलियों की तिरूवल्ला स्थित पम्बा और मणिमाला नदियों के विलय स्थान पर खोज की गई.
•    पुंटिस नीग्रोनोटस: इसका रंग काला है. इसकी खोज वायनाड जिले के मनंथावेदी पहाड़ी में की गई.
•    सिस्टोमस क्रिसेस: इसका रंग सुनहरा है. यह तिरूवल्ला के पास किजवेईपुर में खोजी गई.
•    सिस्टोमस  रुफुस: इसके पंख लाल रंग के हैं. यह तिरूवल्ला जिले के पास वेनपला में खोजी गई.
सभी चार नई प्रजातियों को इंटरनेशनल कमीशन ऑफ जूलॉजिकल नामनक्लेचर ने पंजीकरण संख्या प्रदान की.

0 comments:

Post a Comment