आरयूएजी एरोनॉटिक्स और टाटा समूह ने एयरबस 320 के उपकरणों की आपूर्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए-(19-FEB-2015) C.A

| Thursday, February 19, 2015
यूरोप आधारित आरयूएजी एरोनॉटिक्स और टाटा समूह की टीएएल मैन्यूफैक्चरिंग सोल्यूशन ने 17 फरवरी 2015 को एयरबस 320 के उपकरणों की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
दोनों कंपनियों ने अगले कई वर्षों के लिए लगभग 150 मिलियन डॉलर का समझौता किया. समझौते के तहत दोनों कंपनियों ने एयरबस 320 कार्यक्रम के लिए उत्पादन और एयरो संरचनात्मक घटकों और छोटे पुर्जों की आपूर्ति के लिए समझौता किया. समझौते के मुताबिक टीएएल एयरबस ए 320 विमान के लिए 550 से अधिक मेटल शीट, मशीनी और अन्य छोटे पुर्जे बनाकर सप्लाई करेगी.

टीएएल टाटा मोटर्स की एक सहायक इकाई है जो  वाणिज्यिक और रक्षा एयरोस्पेस के विनिर्माण क्षेत्र में कार्य करती है. आरयूएजी नागरिक और सैन्य एयरोस्पेस अनुप्रयोगों का वैश्विक आपूर्तिकर्ता है जिसकी इकाईयाँ जर्मनी और स्विट्ज़रलैंड में है.

0 comments:

Post a Comment