तपन मिश्रा को इसरो के स्पेस एप्लीकेसन सेण्टर अहमदाबाद का निदेशक नियुक्त किया गया-(22-FEB-2015) C.A

| Sunday, February 22, 2015
वैज्ञानिक तपन मिश्रा को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)  के स्पेस एप्लीकेसन सेण्टर (एसएसी) अहमदाबाद का निदेशक 20 फरवरी 2015 को नियुक्त किया गया. तपन मिश्रा ने एएस किरन कुमार का स्थान लिया. एएस किरन कुमार को 12 जनवरी 2015 को इसरो का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

इससे पहले तपन मिश्रा एसएसी में माइक्रोवेव रिमोट सेंसिग एरिया के उप निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं. वह इसरो मुख्यालय, बेंगलूरू में इसरो के इनोवेशन्स मैनेजमेंट के दफ्तर के भी प्रमुख हैं.

तपन मिश्रा से संबंधित मुख्य तथ्य 
तपन मिश्रा ने वर्ष 1984 में कलकत्ता के जाधवपुर विविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढाई की थी. 
उन्होंने एसएसी में डिजिटल हार्डवेयर इंजीनियर के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत की.
तपन मिश्रा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2004 में हरिओम आश्रम प्रेरित विक्रम साराभाई शोध पुरस्कारतथा वर्ष 2008 में इसरो मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
तपन मिश्रा को सर जेसी बोस नेशनल टैलेंट सर्च स्कालरशिप (1981) प्रदान किया गया.
तपन मिश्र ने भारतीय रडार इमेंजिंग टोही उपग्रहों को बनाने वाली रिसात (India’s Radar Imaging Satellite-1 (RISAT-1) के सूक्ष्म तकनीक विकसित किये.

0 comments:

Post a Comment