असम के मुख्यमंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए नेचुरोनॉमिक्स की वकालत की-(22-FEB-2015) C.A

| Sunday, February 22, 2015
नेचुरोनॉमिक्सः प्रकृति और अर्थव्यवस्था का मिश्रण 

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगई ने मजबूत अर्थव्यवस्था में प्रवेश करने के लिए असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों (एनई) के लिए नेचुरोनॉमिक्स की वकालत 19 फरवरी 2015 को की.

नेचुरोनॉमिक्स का अर्थ है क्षेत्र में सतत विकास के लिए प्रकृति और अर्थव्यवस्था का सही मिश्रण. इसके तहत सरकार को चाय, बांस, खाद्य प्रसंस्करण और अन्य कृषि आधारित उद्योगों को राज्य के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए पर्याप्त प्रोत्साहन देना होगा.

उन्होंने इस शब्द का प्रयोग जोरहाट में पहले असम अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं औद्योगिक मेला में बोलते हुए किया. 

असम अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं औद्योगिक मेला सात दिनों तक चलने वाला मेला है जो 25 फरवरी 2015 को समाप्त होगा. इस मेले में बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान, लाओस, श्रीलंका, वियतनाम, भूटान और थाइलैंड जैसे कई देशों ने हिस्सा लिया.

0 comments:

Post a Comment