सीमेंस लिमिटेड ने डीजल लोकोमोटिव वर्क्स से 450 करोड़ रुपए के उपकरणों का आर्डर प्राप्त किया-(12-FEB-2015) C.A

| Thursday, February 12, 2015

इंजीनियरिंग कंपनी सीमेंस लिमिटेड ने 9 फरवरी 2015 को भारतीय रेल के वाराणसी स्थित डीजल लोकोमोटिव वर्क्स से 450 करोड़ रुपए के उपकरणों का आर्डर प्राप्त किया. सीमेंस लिमिटेड को रेल इंजन के उपकरणों के लिए करीब 450 करोड़ रुपये के तीन आर्डर मिले है.
आर्डर के अनुसार कंपनी डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के लिए तीन चरणों वाली प्रणोदन प्रणाली एवं तीन चरणों वाले ट्रैक्शन मोटर की आपूर्ति करेगी और उसका पर्यवेक्षण भी करेगी.
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स  के बारे में
यह वाराणसी में स्थित भारतीय रेल की उत्पादन इकाई है जो सालाना लगभग 300 डीजल इलेक्ट्रिक इंजन बनाती है.

0 comments:

Post a Comment