एनएसई ने गुजरात में अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज स्थापित करने हेतु जीआईएफटी के साथ समझौता किया-(28-FEB-2015) C.A

| Saturday, February 28, 2015
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने गुजरात में अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज स्थापित करने हेतु गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (जीआईएफटी) के साथ 26 फरवरी 2015 को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. समझौता ज्ञापन पर गुजरात के वित्त मंत्री सौरभ पटेल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए.
जीआईएफटी विशेष आर्थिक क्षेत्र को भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र (आईएफएससी) के रूप में विकसित किया जा रहा है. यह 886 एकड़ में फैला हुआ है.
इस मल्टी सर्विस विशेष आर्थिक क्षेत्र में 78000 करोड़ रुपए के निवेश होने की उम्मीद है. एक अनुमान के अनुसार पांच लाख लोगों को इस मेगा वाणिज्यिक केंद्र में प्रत्यक्ष रोजगार मिल सकेगा.

यह भारतीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को भारत में वित्तीय उत्पादों और सेवाओं में सौदा करने की अनुमति देगा. इसके अलावा यह समाशोधन और प्रतिभूतियों के निपटान के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक मंच और इक्विटी, ब्याज दरों और मुद्राओं जैसे विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों में ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करेगा.

0 comments:

Post a Comment