रशद हुसैन अमेरिका में आतंकवाद निरोधक रणनीतिक संचार केंद्र के विशेष दूत नियुक्त-(21-FEB-2015) C.A

| Saturday, February 21, 2015
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक रशद हुसैन को अमेरिका में आतंकवाद निरोधक रणनीतिक संचार केंद्र का विशेष दूत और संयोजक 18 फरवरी 2015 को नियुक्त किया गया. हुसैन वर्तमान में इस्लामिक देशों के संगठन में अमेरिका के विशेष दूत हैं.
हुसैन हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए और दुनिया भर में सामरिक आतंकवाद निरोधक रणनीतिक संचार को विकसित करने हेतु अमेरिका विभागों और एजेंसियों का नेतृत्व करेंगे.
वर्ष 2009 में उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निदेशक (ग्लोबल इंगेजमेंट) और वाशिंगटन में असिस्टेंट अटॉर्नी के पद पर भी कार्य किया जहां वे आपराधिक मामलों में पैरवी करते थे.
अमेरिकी सरकार की एजेंसियों में असाधारण उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें जनवरी 2013 में विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया.

आतंकवाद निरोधक रणनीतिक संचार केंद्र वर्ष 2010 में स्थापित किया गया. इस केंद्र को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकारी आदेश 13584 द्वारा हिंसक चरमपंथियों और आतंकी संगठनों पर केंद्रित रणनीतिक संचार से सरकार को अवगत कराए जाने और उसमें समन्वय किए जाने के उद्देश्य से 9 सितंबर 2011 को संहिताबद्ध किया गया था.

0 comments:

Post a Comment