भारतीय मूल के गुरप्रीत सिंह ‘राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन कैरियर पुरस्कार’ से सम्मानित-(14-FEB-2015) C.A

| Saturday, February 14, 2015

भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह को 27 जनवरी 2015 को राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन कैरियर पुरस्कार’ (National Science Foundation CAREER award) से सम्मानित किया गया. धातु की एक बेहद पतली चादर बनाने की दिशा में शोध करने के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया. इस पुरस्कार के साथ उन्हें पांच लाख अमेरिकी डॉलर की राशि दी गई.
गुरप्रीत सिंह कंसास स्टेट विश्वविद्यालय (अमेरिका) में मेकेनिकल एवं न्यूक्लियर इंजीनियरिग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. गुरप्रीत सिंह के अनुसार वे इस पुरस्कार राशि का इस्तेमाल धातु की अत्यधिक पतली चादर के विकास में करेंगे, जिसके जरिये फिर से चार्ज होने वाली बेहतर बैटरी के अलावा अन्य उपकरणों का निर्माण किया जा सके.
राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन कैरियर पुरस्कार से संबंधित मुख्य तथ्य
राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन कैरियर पुरस्कार अमेरिका के राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन द्वारा प्रारंभिक संकाय कैरियर विकास कार्यक्रम  (Faculty Early Career Development Programme) के रूप में दिया जाता है.
इस पुरस्कार के माध्यम से संस्था के शिक्षा और अनुसंधान मिशन को प्रभावी ढंग से समर्थन के लिए इस संकाय से संबंधित व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है.

0 comments:

Post a Comment