नागेश कुकुनूर की फिल्म ‘धनक’ ने 65वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दो पुरस्कार जीते-(17-FEB-2015) C.A

| Tuesday, February 17, 2015
नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित फिल्म धनकने 14 फरवरी 2015 को 65वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दो पुरस्कार जीते. 65वें वार्षिक बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 5 फरवरी 2015 से 15 फरवरी 2015 के बीच आयोजित किया गया.
सम्मान
·         धनकने बेस्ट फीचर फिल्म के लिए स्पेशल मेंशन पुरस्कार जीता
·         बेस्ट फिचर फिल्म की श्रेणी में ग्रां प्रिक्स ऑफ जेनरेशन केप्लस इंटरनेशन ज्यूरी से सम्मानित किया गया.
यह फिल्म मनीष मुद्रां, कुकनूर और एलाहे हिप्तूला द्वारा सह-निर्मित है.
नागेश की फिल्म "धनक" की कहानी दस साल की लड़की हेतल गढ़ा और उसके आठ साल के अंधे भाई के संबंधों पर आधारित है. दोनों राजस्थान के एक गांव में रहते हैं और उसकी बड़ी बहन ने वादा किया है कि उसके भाई की आखों की रोशनी उसके अगले जन्मदिन तक लौट आएगी. इस फिल्म में हेतल गढ़ा और क्रिश छाबरिया ने अभिनय किया.
अन्य सम्मान
·         आनरी गोल्डन बियर फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट: जर्मन फिल्म निर्देशक विम वेंडर्स ने जीता.
·         बेस्ट फर्स्ट फीचर अवार्ड: गेब्रियल रिपस्टीन द्वारा निर्देशित 600 माईल्स
·         गोल्डन बियर फॉर बेस्ट फिल्म: जफर पनाही द्वारा निर्देशित ईरानी ड्रामा फिल्म टैक्सी

·         गोल्डन बियर फॉर बेस्ट शार्ट फिल्म: ना यंग-किल द्वारा निर्देशित होशाना

0 comments:

Post a Comment