माइक्रोसॉफ्ट ने ‘सनराइज’ कैलेंडर एप्प को 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा-(13-FEB-2015) C.A

| Friday, February 13, 2015

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 11 फरवरी 2015 को सनराइजकैलेंडर एप का 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किया. सनराइजकैलेंडर एप आईओएस एवं एंड्राइड (iOS and Android) हेतु कैलेंडर एप्प बनाने के लिए प्रसिद्ध है. माइक्रोसॉफ्ट इसका उपयोग अपने आने वाले प्रोडक्ट्स के लिए करेगा.
सनराइजकैलेंडर एप्प गूगल कैलेंडर, आइक्लाउड और एक्सचेंज सर्विसेज कि लिए डिजाइन किया गया है. यह ओएस एक्स, आइफोन, आइपैड और एंड्रायड डिवाइसेज के लिए भी उपयुक्त है. वर्तमान में यह एप्प आइफोन, आइपैड, एंड्रायड डिवाइसेज और मैक एप्प स्टोर पर उपलब्ध है. सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा सनराइज के अधिग्रहण के पश्चात सनराइज कैलेंडर एपअन्य तीसरे आपरेटिंग प्लेटफ़ॉर्म हेतु मुफ्त में उपलब्ध कराये जाने की योजना है. इसके तहत यूजर्स गूगल, आइक्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज से अपने कैलेंडर को एक्सेस कर सकेंगे.

0 comments:

Post a Comment