भारत की 100 वर्षीय एथलीट मन कौर ने 30 अगस्त 2016 को अमेरिकन मास्टर्स गेम्स में 100 मीटर डैश प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. वैनकूवर में आयोजित इस रेस में उन्होंने यह दूरी 1 मिनट 30 सेकेंड में पूरी की.
चंडीगढ़ की निवासी मन कौर प्रतिस्पर्धा में इस आयु वर्ग की इकलौती महिला खिलाड़ी थीं.
इससे पहले उन्होंने भाला फेंक एवं शॉट पुट में भी स्वर्ण पदक जीता. कौर ने विश्वभर में आयोजित की गयीं मास्टर्स गेम की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अब तक 20 पदक जीते हैं.
चंडीगढ़ की निवासी मन कौर प्रतिस्पर्धा में इस आयु वर्ग की इकलौती महिला खिलाड़ी थीं.
इससे पहले उन्होंने भाला फेंक एवं शॉट पुट में भी स्वर्ण पदक जीता. कौर ने विश्वभर में आयोजित की गयीं मास्टर्स गेम की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अब तक 20 पदक जीते हैं.
वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स एक अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा है जिसका आयोजन प्रत्येक चार वर्ष बाद किया जाता है. इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाडियों की औसत आयु 49 वर्ष है. इस प्रतियोगिता में ब्रिटिश कोलम्बिया के 101 वर्षीय निहाल गिल ही एकमात्र पुरुष खिलाड़ी थे जिनकी आयु मन कौर से अधिक थी.
0 comments:
Post a Comment