उजाला योजना पर एक सौ पचास करोड़ रुपये की सब्सिडी मिल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2015 में उजाला या राष्ट्रीय एलईडी कार्यक्रम का शुभारंभ किया था, जिसके तहत 77 करोड़ सामान्य बल्बों के स्थान पर एलईडी बल्ब लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. यह योजना विभिन्न राज्यों में सफलता के साथ चल रही है.
इस योजना के तहत उपभोक्ता मासिक बिजली का बिल या आईडी कार्ड दिखाकर प्रत्येक 20 रपये की दर पर पांच एलईडी बल्ब खरीद सकते हैं.
पांच बल्बों से अधिक की खरीद की स्थिति में उपभोक्ताओं को प्रति बल्ब 95 रुपए का भुगतान करना होगा.
राज्य सरकार ने इस योजना तक लोगों की पहुंच सुलभ कराने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे है, क्योंकि इससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल में काफी कमी आएगी.
0 comments:
Post a Comment