नीडा नामक तूफ़ान के कारण चीन के दापेंग पेनिन्सुला के नजदीक स्थित गुआंगडोंग में 2 अगस्त 2016 को भूस्खलन हुआ.
नीडा के कारण चीन के हाँगकाँग में भारी तबाही हुई, यह क्षेत्र दापेंग पेनिन्सुला से 42 किलोमीटर दूर स्थित है.
हाँगकाँग वेधशाला के अनुसार नीडा की हवाएं 145 किलोमीटर प्रति घंटा तक थीं. यह हाँगकाँग की ओर बढ़ने के दौरान समतल भूमि से टकराकर धीमा हो गया.
चीनी राज्य समुद्रीय प्रशासन ने इस तूफ़ान के चलते चीन के सबसे बड़े चेतावनी चिन्ह रेड अलर्ट को जारी किया.
नीडा के कारण चीन के हाँगकाँग में भारी तबाही हुई, यह क्षेत्र दापेंग पेनिन्सुला से 42 किलोमीटर दूर स्थित है.
हाँगकाँग वेधशाला के अनुसार नीडा की हवाएं 145 किलोमीटर प्रति घंटा तक थीं. यह हाँगकाँग की ओर बढ़ने के दौरान समतल भूमि से टकराकर धीमा हो गया.
चीनी राज्य समुद्रीय प्रशासन ने इस तूफ़ान के चलते चीन के सबसे बड़े चेतावनी चिन्ह रेड अलर्ट को जारी किया.
चेतावनी
• सरकार ने निचले क्षेत्रों में भारी बाढ़ की चेतावनी जारी की.
• गुआंगडोंग प्रांत में रहे रहे लोगों हेतु सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए उन्हें हिदायत दी कि वे अगले कुछ दिनों के लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री का भंडार जुटा लें.
• लोगों को राहत दिए जाने हेतु अस्थायी राहत शिविर बनाये गये हैं.
• सैंकडों रेल सेवाएं एवं विमान सेवाओं को तूफ़ान के चलते रद्द कर दिया गया है.
• सरकार ने निचले क्षेत्रों में भारी बाढ़ की चेतावनी जारी की.
• गुआंगडोंग प्रांत में रहे रहे लोगों हेतु सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए उन्हें हिदायत दी कि वे अगले कुछ दिनों के लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री का भंडार जुटा लें.
• लोगों को राहत दिए जाने हेतु अस्थायी राहत शिविर बनाये गये हैं.
• सैंकडों रेल सेवाएं एवं विमान सेवाओं को तूफ़ान के चलते रद्द कर दिया गया है.
0 comments:
Post a Comment