रियो असफलता पर अभिनव बिंद्रा एनआरएआई समीक्षा समिति के अध्यक्ष नियुक्त-(26-AUG-2016) C.A

| Friday, August 26, 2016
भारतीय निशानेबाजों द्वारा रियो ओलंपिक में किये गए प्रदर्शन की समीक्षा हेतु राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एनआरएआई) द्वारा 25 अगस्त 2016 को एक पांच सदसीय समिति बनाई गयी.

इस समिति की अध्यक्षता भारतीय ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा द्वारा की जाएगी. इस समिति को अगले चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.

समिति के कार्य

•    निशानेबाजी में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा कोई पदक नहीं जीते जाने के कारणों का पता लगाना.

•    आगामी ओलंपिक खेलों में बेहतर प्रदर्शन हेतु उचित कदम उठाये जाना सुनिश्चित करना.

•    इस समिति के अन्य सदस्य हैं – पूर्व टेनिस खिलाड़ी मनीषा मल्होत्रा, एनआरएआई सचिव राजीव भाटिया एवं दो पत्रकार.

गौरतलब है कि अभिनव बिंद्रा ने रियो ओलंपिक की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया एवं अगस्त 2016 के तीसरे सप्ताह में संन्यास की घोषणा की

0 comments:

Post a Comment