फिलीपीन सरकार और कम्युनिस्ट विद्रोहियों ने संघर्ष विराम समझौता पर हस्ताक्षर किए-(30-AUG-2016) C.A

| Tuesday, August 30, 2016
फिलीपीन सरकार और कम्युनिस्ट विद्रोहियों ने 26 अगस्त 2016 को संघर्ष विराम समझौता पर हस्ताक्षर किए. यह संघर्ष लगभग पांच दशक से चलते आ रहा था. इस संघर्ष को रोकने हेतु अनिश्चितकालीन संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
दोनों पक्ष पिछले कुछ दिनों से लगातार ओस्लो में बैठक कर रहे थे.
प्रतिनिधियों के दो समूह अक्टूबर 8 से 12 के बीच ओस्लो में फिर से मिलने पर सहमत हुए हैं. फिलीपींस की कम्युनिस्ट पार्टी ने 1968 में एक विद्रोह का शुभारंभ किया था जिसमें कि अब तक 30,000 लोगों की जान जा चुकी है.
2002 में अमेरिकी विदेश विभाग ने कम्युनिस्ट पार्टी और एनपीए को आतंकवादी संगठनों के रूप में नामित किया था.
फिलीपींस की सशस्त्र बल की आशा है कि क्रांतिकारी बल अपने अहिंसा एवं शांतिपूर्ण अवकाश की प्रतिज्ञा को पूरा करेंगे.
एनपीए कम्युनिस्ट पार्टी ऑॅफ द् फिलिपीन की सशस्त्र इकाई है जो माओवादी विद्रोह का संचालन कर रही है. कम्युनिस्ट विद्रोही अपने अभियान को चलाने के लिये राजनेताओं, व्यापारियों, खनन कंपनियों और समाज के अन्य लोगों से धन की संग्रह करता है.

0 comments:

Post a Comment