विश्व मानवीय दिवस मनाया गया-(21-AUG-2016) C.A

| Sunday, August 21, 2016
World Humanitarian Day
19 अगस्त: विश्व मानवीय दिवस

विश्व भर में 19 अगस्त 2016 को अंतरराष्ट्रीय मानवीय दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय था एक मानवता.

इस विषय द्वारा सभी के भिन्न होने के बावजूद हमारे साझा मानवीय अनुभवों के चलते हमारे साझा उत्तरदायित्व के साथ कार्य किये जाने की मांग को दर्शाया गया. 

इस संदर्भ में आरंभ किये गये डिजिटल अभियान को ‘द वर्ल्ड यू हैड रैदर’ का नाम दिया गया.

इस दिवस पर उन लोगों को याद किया जाता है जिन्होंने मानवीय उद्देश्यों के कारण दूसरों की सहायता के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. इस दिवस को विश्व भर में मानवीय कार्यों को प्रोत्साहन दिए जाने के अवसर के रूप में भी देखा जाता है.

पृष्ठभूमि

•    इसका निर्माण संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा स्वीडिश प्रस्ताव के आधार पर किया. इसके अनुसार किसी आपातकाल स्थिति में संयुक्त राष्ट्र देशों द्वारा आपस में सहायता के लिए मानवीय आधार पर पहल की जा सकती है.

•    इस दिवस को विशेषरूप से 2003 में संयुक्त राष्ट्र के बगदाद, इराक स्थित मुख्यालय पर हुए हमले की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाना आरंभ किया गया.

0 comments:

Post a Comment