देश में नकद लेनदेन कम करने के लिये यूपीआइ ने एप पेमेंट बैंक सुविधा शुरू करने की घोषणा की-(28-AUG-2016) C.A

| Sunday, August 28, 2016
देश में नकद लेनदेन कम करने के लिये यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने 25 अगस्त 2016 को एप पेमेंट बैंक सुविधा शुरू करने की घोषणा की. एप पेमेंट की कॉस्टस और लगने वाले समय को बहुत कम कर देगा. इस समय यूपीआई के तहत 21 बैंकों के ग्राहक अपने स्मार्ट फोन के जरिये ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे.
यूपीआई के जरिये ग्राहक अपने खाते की जानकारी दिए बिना ही पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे. इन बैंकों के ग्राहकों को यूपीआई ऐप अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करके इंस्टाल करना होगा. डाउनलोड करने के बाद इसे बैंक खाते और आधार नंबर से जोड़ना होगा.
संबंधित मुख्य तथ्य:
•    ग्राहकों को इस सेवा के इस्तेमाल के लिए ई-मेल की तरह वर्चुअल पेमेंड एड्रेस (वीपीए) बनाकर पंजीकरण कराना होगा.
•    ग्राहक का नाम या बैंक खाता नंबर नहीं होने की वजह से इसे ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है. ग्राहक एक से अधिक बैंक खाते इससे जोड़ सकेंगे.
•    इससे स्कूल फीस व अन्य बिलों के भुगतान से लेकर ऑनलाइन खरीदारी का भुगतान किया जा सकेगा.
•    इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इससे बैंक खाते से पैसा निकालकर संबंधित व्यक्ति को ट्रांसफर किया जाएगा लेकिन आपके बैंक खाते का विवरण नहीं दिया जाएगा.
•    ग्राहक को कोई भुगतान करने के लिए सिक्योर पिन नंबर के जरिये अनुमति देनी होगी.
•    यह पिन ग्राहकों के पास भेजा जाएगा. जैसे ही एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में फंड ट्रांसफर होगी, उसकी सूचना ग्राहक को मिल जाएगी.
यूपीआई में शामिल बैंक:
आंध्रा बैंक, एक्सिस बैंक, विजया बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, डीसीबी, फेडरल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कर्नाटक बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक, पंजाब नेशनल बैंक.

0 comments:

Post a Comment