गुजरात 2016 में कबड्डी विश्वकप की मेजबानी करेगा-(24-AUG-2016) C.A

| Wednesday, August 24, 2016
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ द्वारा 22 अगस्त 2016 को घोषणा की गयी कि वर्ष 2016 का कबड्डी विश्वकप मुकाबला गुजरात, अहमदाबाद में आयोजित होगा. यह टूर्नामेट 7 से 22 अक्टूबर तक खेला जाएगा.
इस विश्वकप में भाग लेने वाले देश हैं - भारत, अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कोरिया, जापान और केन्या.
कबड्डी वर्ष 1990 में एशियन खेलों का हिस्सा बना एवं अब तक भारत ने सभी स्वर्ण पदक जीते हैं.
कबड्डी:
•    कबड्डी खेल का उद्गम भारतीय उपमहाद्वीप से माना जाता है.
•    कबड्डी नाम का प्रयोग प्राय: उत्तर भारत में किया जाता है. इस खेल को दक्षिण में चेडुगुडु और पूरब में हु तू तू के नाम से भी जाना जाता है.
•    इसे 1985 में ढाका में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों के बाद तवज्जो मिलने लगी.
•    वर्ष 1990 में इसे एशियन खेलों में शामिल किया गया.
•    इसे 1998 में आयोजित एशियन बीच गेम्स में भी शामिल किया गया. इसे पुरुष एवं महिलाओं दोनों के लिए आरंभ किया गया.
•    यह एकमात्र खेल है जिसे तीनों श्रेणियों – एशियन, एशियन इंडोर तथा एशियन बीच गेम्स में खेला जाता है.
•    महिला कबड्डी को 16वें एशियाई खेलों (2010) में ग्वांगजू में शामिल किया गया.

0 comments:

Post a Comment