उसेन बोल्ट ने लगातार तीसरे ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा-(16-AUG-2016) C.A

| Tuesday, August 16, 2016
जमैका के उसेन बोल्ट ने 15 अगस्त 2016 को रियो ओलंपिक में 100 मीटर फर्राटा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. वे ओलंपिक खेलों में लगातार तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने. 

उन्होंने 9.81 सेकेंड में यह रेस पूरी की, 29 वर्षीय बोल्ट आधुनिक ओलंपिक (1896 से) के पिछले 120 वर्ष में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने.

इस 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही बोल्ट के ओलंपिक पदकों की संख्या सात हो गई. जस्टिन गैटलिन 9.89 सेकंड्स का समय निकालकर रजत पदक जीता.
उसेन बोल्ट

•    वर्ष 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में बोल्ट ने 9.69 सेकंड्स का समय निकाला और नया रिकॉर्ड बनाया..

•    वर्ष 2012 के लंदन ओलिंपिक में बोल्ट ने 9.82 सेकंड्स का समय दर्ज किया.

•    वर्ष 2016 के रियो ओलिंपिक में बोल्ट ने 0.01 का सुधार करते हुए 9.81 सेकंड्स का वक्त निकाला.

•    वर्ष 2008 से ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में बोल्ट 18 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.

0 comments:

Post a Comment