दो भारतीय-अमेरिकी महिलाएं व्हाइट हाउस की फैलो चुनी गईं-(24-AUG-2016) C.A

| Wednesday, August 24, 2016
भारतीय मूल की दो अमेरिकी महिलाओं को 23 अगस्त 2016 को प्रतिष्ठित व्हाइट हाउस फैलो प्रोग्राम के लिए चुना गया है. इस कार्यक्रम के तहत उन्हें अमेरिकी संघीय सरकार के उच्च स्तरों पर काम करने का सीधा अवसर मिलेगा.

अधिकारियों के अनुसार कैलिफोर्निया की अंतरिक्ष विज्ञानी अंजली त्रिपाठी और शिकागो की चिकित्सक टीना आर शाह का नाम 16 व्हाइट हाउस फैलो में शुमार है, जिन्हें 2016-17 के फेलो प्रोग्राम के लिए देशभर से चुना गया है.

टीना शाह के बारे में-  
  • टीना शाह फेफड़ों और सघन चिकित्सा से जुड़ी चिकित्सक-वैज्ञानिक हैं.
  • जिनका ध्यान मुख्य रूप से लंबी बीमारियों से पीड़ित मरीजों हेतु स्वास्थ्य सेवा में सुधार पर केंद्रित है.
  • उन्होंने शिकागो विश्वविद्यालय में अपनी चिकित्सीय फैलोशिप पूरी की है.
  • इसके तहत उन्होंने लंबे समय से फेफड़ों की तकलीफ से परेशान लोगों की देखभाल के पूरे चक्र को नए सिरे से डिजाइन किया है.
  • जिसके कारण मरीज को बार-बार अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जरूरत कम हो गई.
  • शाह शिकागो मेडिकल सोसाइटी की ट्रस्टी रह चुकी हैं.
  • वह अपने मरीजों के अधिकारों और एक टिकाऊ चिकित्सा श्रमबल की वकालत हेतु अन्य मेडिकल सोसाइटीज के शीर्ष पदों पर रह चुकी हैं.
अंजली त्रिपाठी के बारे में-
  • त्रिपाठी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अंतरिक्ष विज्ञानी हैं.
  • उनके अध्ययन का प्रमुख विषय ग्रहों का निर्माण और विकास है.
  • उन्होंने ग्रहों के निर्माण से जुड़े पर्यावरणों के वर्गीकरण के काम का नेतृत्व किया.
  • वातावरण की भीषण गर्मी के कारण वाष्पित हो जाने वाले ग्रहों की पहली थ्री डी संरचना इन्होंने ही विकसित की.
  • वह आकाशगंगा की मॉडलिंग, ‘डार्क मैटर’ की खोज में भी शामिल रही हैं.
  • इससे पहले वह फर्मीलैब, कैलटेक, एमआईटी और नासा जेपीएल में पदार्थ भौतिकी, भूकंप विज्ञान और अभियांत्रिकी शोध कर चुकी हैं.
ह्वाइट हाउस फेलोशिप प्रोग्राम के बारे में-
  • ह्वाइट हाउस फेलोशिप प्रोग्राम की शुरुआत 1964 में तत्कालीन राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन ने की.
  • इसका मकसद अमेरिकियों को संघीय सरकार के साथ काम करने का मौका मुहैया कराना है.

0 comments:

Post a Comment