दुलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का गुलाबी गेंद के साथ पहली बार शुभारम्भ-(25-AUG-2016) C.A

| Thursday, August 25, 2016
भारतीय क्रिकेट के प्रथम श्रेणी दुलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का 23 अगस्त 2016 को पहली बार दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से शुभारम्भ किया गया.
टूर्नामेंट का पहल मुकाबले युवराज सिंह की इंडिया रेड टीम और सुरेश रैना की इंडिया ग्रीन टीम ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में रंगीन पोशाक में हुआ.
  • इस टूर्नामेंट की सफलता के साथ ही भारत में डे-नाइट टेस्ट मैच का भविष्य तय किया जाएगा.
  • भारत में पहली बार कोई प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है.
  • इससे पहले ग्वालियर में दिन-रात का पहला प्रथम श्रेणी मैच 1995 में रणजी ट्रॉफी फाइनल के रूप में आयोजित किया गया था.
  • उस समय सफेद गेंद का उपयोग किया गया था.
  • टूर्नामेंट में कुछ पुराने और अनुभवी खिलाड़ियों जैसे युवराज, गौतम गंभीर (ब्लू टीम) और रैना के साथ तीसरी श्रेणी के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
गुलाबी गेंद के बारे में-
  • यह गुलाबी गेंद कूकाबुरा की बनी होती है.
  • 40 ओवर के बाद यह खराब होने लगती है.
  • पिच में यदि कुछ घास हो तो यह 40 ओवर से अधिक चल सकती है.
  • यदि गेंद 80 ओवर तक अपना रंग न बदले तो इसे ठीक माना जाएगा.
दुलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के बारे में-
  • बीसीसीआइ ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1961-62 के क्रिकेट सीजन में की थी.
  • बोर्ड ने तय किया है कि दुलीप ट्रॉफी को क्रिकेट के सबसे नए अंदाज व रूप में मैदान पर वापस लाया जाएगा
  • बीसीसीआइ का मानना है कि दुलीप ट्रॉफी में ये बदलाव लाकर दर्शकों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है
टीमें -
इंडिया रेड: युवराज सिह (कप्तान), अभिनव मुकुंद, केएस भारत, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत सिह, अंकुश बैंस, अरुण कार्तिक, अक्षय वाखड़े, कुलदीप यादव, नत्थू सिह, अनुरीत सिह, ईश्वर पांडे, नीतीश राणा, एम अश्विन, अभिमन्यु मिथुन.

इंडिया ग्रीन: सुरेश रैना (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, पार्थिव पटेल, अंबाती रायुडू, देव सिह, रोहन प्रेम, हरभजन सिह, श्रेयस गोपाल, अशोक डिंडा, संदीप शर्मा, अंकित राजपूत, रजत पॉलीवाल, जसप्रीत बुमराह व मुरली विजय.

0 comments:

Post a Comment