केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ‘पॉक्सो ई-बॉक्स’की शुरुआत की-(28-AUG-2016) C.A

| Sunday, August 28, 2016
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने 26 अगस्त 2016 को नई दिल्ली में बच्चों को यौन अपराधों से सुरक्षा के लिए पॉक्सो ई-बॉक्स की शुरूआत की.
पॉक्सो ई-बॉक्स एक ऐसा मंच है जहां यौन शोषण से पीड़ित कोई भी बच्चा अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकता है. यह पहल, बाल अधिकारों के संरक्षण की राष्ट्रीय संस्था द्वारा बाल यौन शोषण की सीधे ऑनलाइन शिकायत के लिए की गई है.
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद थे.
संबंधित मुख्य तथ्य:
•    पॉक्सो ई-बॉक्स प्रणाली से संबंधित अपराधों की शिकायत आसानी से की जा सकेगी और इस पर तुरंत कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जा सकेगा.
•    पॉक्सो ई-बॉक्स को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से जोड़ा गया है और इसकी वेबसाइट पर यह विकल्प उपलब्ध होगा.
•    राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की वेबसाइट http://ncpcr.gov.in/ के लिए राष्ट्रीय आयोग के मुख पृष्ठ में शामिल किया है.
•    पीडि़त या व्यस्क कोई भी वेबसाइट पर जाकर बच्चे के यौन उत्पीडऩ संबंधी शिकायत दर्ज करा सकता है.

0 comments:

Post a Comment