उसेन बोल्ट ने 4x100 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण जीतकर ओलंपिक में कुल नौ पदक प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया-(21-AUG-2016) C.A

| Sunday, August 21, 2016
boltउसेन बोल्ट ने 19 अगस्त 2016 को रियो ओलंपिक में 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ के बाद 4x100 मीटर रिले दौड़ में भी स्वर्ण पदक हासिल किया. इस स्पर्धा में यह उनका तीसरा लगातार स्वर्ण पदक है. 

उसेन बोल्ट की इन तीनों रेसों में बीजिंग और लंदन ओलंपिक के बाद लगातार तीसरी ओलंपिक स्वर्णिम हैट्रिक है.
जमैका की टीम ने 37.27 सेकेंड में रेस पूरी करते हुये पहला स्थान हासिल किया. जापान की टीम ने 37.60 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहकर रजत हासिल किया जो उनका ओलंपिक स्प्रिंट रिले में पहला पदक है. वहीं 37.64 सेकेंड के साथ कनाडा तीसरे स्थान पर रहा और ब्रोन्ज मेडल जीता.
बोल्ट ने इससे पहले 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया था. बोल्ट का बीजिंग ओलंपिक 2008 और लंदन ओलंपिक 2012 के बाद रियो ओलंपिक-2016 में 100 मीटर और 200 मीटर रेस में यह लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है.

उन्होंने वर्ष 2009 बर्लिन विश्व चैंपियनशिप में इस स्पर्धा में 19.19 सेकेंड का समय लेकर विश्व रिकार्ड बनाया था. रियो में बोल्ट का समय अपने ही विश्व रिकार्ड समय से काफी पीछे रहा.

कनाडा के आंद्रे डे ग्रेस 20.02 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे. फ्रांस के क्रिस्टोफ लेमाइत्रे ने कांस्य पर कब्जा जमाया. उन्होंने 20.12 सेकंड में 200 मीटर की दौड़ पूरी की

0 comments:

Post a Comment