रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन येल यूनिवर्सिटी संस्थान का वरिष्ठ फेलो नामित-(23-AUG-2016) C.A

| Tuesday, August 23, 2016
रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन को अगस्त 2016 को येल यूनिवर्सिटी के वैश्विक मामलों के संस्थान का वरिष्ठ फेलो नामित किया गया है. मोहन येल जैकसन इंस्टीट्यूट फार ग्लोबल अफेयर्स में 2016-17 के 15 वरिष्ठ फेलो के वर्ग से जुड़ेंगे.
वरिष्ठ फेलो विभिन्न क्षेत्रों के अंतरराष्ट्रीय मामलों के दिग्गज हैं और वे एक साल या सेमेस्टर येल शिक्षण पाठ्यक्रमों से छात्रों को परामर्श देने से जुड़े रहे हैं.
राकेश मोहन के बारे में:
•    वे भारतीय अर्थशास्त्री हैं एवं पूर्व लोक सेवा अधिकारी हैं.
•    वे वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में कार्यकारी निदेशक रहे.
•    भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और भूटान का प्रतिनिधित्व किया.
•    वे भारत सरकार की राष्ट्रीय परिवहन विकास नीति समिति के चेयरमैन भी रहे हैं.
•    वे सितंबर 2002 से अक्टूबर 2004 एवं जुलाई 2005 से जून 2009 तक भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रहे.
•    वे अक्टूबर 2004 से जुलाई 2005 तक वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव (डीईए) पद पर कार्यरत रहे.
•    वे अप्रैल 2010 से अक्टूबर 2012 तक नेस्ले इंडिया बोर्ड में कार्यरत रहे तथा उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति के बाद यह पद त्यागना पड़ा.
•    उन्होंने नवम्बर 2015 में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा किया.

0 comments:

Post a Comment