मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने 29 जुलाई 2016 को आंध्र प्रदेश स्थित कृष्णा जिले के नुजिवीडू मंडल के अंतर्गत सुनकोल्लु गांव में पौधे लगाकर ‘मिशन हरित आंध्र प्रदेश’ की शुरुआत की.
हरित आंध्र प्रदेश, स्वर्गीय मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की एक मुख्य परियोजना थी लेकिन चंद्रबाबू नायडू ने एक नये नारे “वनम-मनम” अर्थात वन और हम के साथ इसे मिशन के रूप में आरंभ किया.
इस मिशन का उद्देश्य राज्य में 2029 तक वन क्षेत्र को 50 प्रतिशत तक बढ़ाना है. वर्तमान में आंध्र प्रदेश में 23 प्रतिशत वन क्षेत्र मौजूद है. मुख्यमंत्री ने एक करोड़ पौधे लगाने का आह्वान किया.
पौधे लगाने के कार्य में महिला स्वयं-सहायता समूहों की सहायता ली जाएगी एवं इसके लिए उन्हें मनरेगा के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 100 दिनों का रोज़गार भी दिया जाएगा.
0 comments:
Post a Comment