दीपिका पल्लिकल ने ऑस्ट्रेलियन स्क्वैश ओपन-2016 ख़िताब जीता-(16-AUG-2016) C.A

| Tuesday, August 16, 2016
dipika 2016भारत की शीर्ष स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल ने 13 अगस्त 2016 को ऑस्ट्रेलियन स्क्वैश ओपन के महिला एकल वर्ग का ख़िताब जीता.

चालीस मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में उन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त मिस्र की मायार हैनी को 10-12, 11-5, 11-6, 11-4 से हराया. यह इस वर्ष उनका पहला खिताब है. इससे पहले उन्होंने फरवरी 2015 में विनिपेग विंटर ओपन कनाडा ख़िताब जीता था.
दीपिका पल्लिकल

•    दीपिका का जन्म 21 सितंबर 1991 को चेन्नई में हुआ. उनका पूरा नाम दीपिका रेबेका पल्लीकल है.

•    वह पीएसए महिला रैंकिंग के टॉप 10 में स्थान बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.

•    ग्लासगो में आयोजित 20वें कॉमनवेल्थ खेलों में दीपिका पल्लिकल एवं जोशना चिनप्पा की जोड़ी ने 02 अगस्त 2014 को स्क्वैश में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा

•    वर्ष 2011 में उन्हें विश्व रैंकिंग में 13वां स्थान प्राप्त हुआ था.

•    वे वर्ष 2012 में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी बनीं. उन्हें पदम् श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.

0 comments:

Post a Comment