उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया-(25-AUG-2016) C.A

| Thursday, August 25, 2016
उत्तर कोरिया ने 23 अगस्त 2016 को पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया. दक्षिण कोरिया के अनुसार उत्तर कोरिया ने उसी मिसाइल का परीक्षण किया है जिसका परीक्षण पिछले महीने सफल नहीं हो पाया.
समाचार एजेंसी योन्हाप के अनुसार यह मिसाइल जापान के एयर डिफेंस आईडेंटटिफिकेशन जोन में गिरी.

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अनुसार मिसाइल को उत्तरी सागर (जापान सागर) में एक पनडुब्बी से सिओल के समयानुसार तड़के पांच बजकर 50 मिनट पर दागा गया.
  • अंतरराष्ट्रीय समयानुसार यह समय रात दो बजकर 20 मिनट का था.
  • यह प्रक्षेपण एक ऐसे समय पर किया गया है, जब उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बढ़ रहा है.
  • कुछ ही दिन पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका के हजारों सैनिकों ने अपने वाषिर्क सैन्य अभ्यास 'उल्ची फ्रीडम' की शुरुआत की थी.
  • सिओल और वॉशिंगटन का कहना है कि ऐसे संयुक्त अभ्यास पूरी तरह से रक्षात्मक हैं.
  • संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर किसी भी तरह के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर प्रतिबंध लगा रखा है.
  • पिछले महीने ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया में उत्तर कोरिया के खिलाफ मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात करने पर सहमति बनी थी.

0 comments:

Post a Comment