हावेलांगे फीफा के अध्यक्ष के रूप में दूसरे ऐसे व्यक्ति थे जिनका कार्यकाल सबसे अधिक लम्बा था.
जोआओ हावेलांगे
• 8 मई 1916 को जन्में हावेलांगे एक ब्राज़ीलियन वकील, व्यापारी एवं एथलीट थे.
• वे 1974 से 1998 तक सातवें फीफा अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे.
• उन्हें अप्रैल 2013 को त्यागपत्र देने के पश्चात् फीफा का माननीय अध्यक्ष घोषित किया गया.
• वे स्टैनले रौस के स्थान पर निर्वाचित हुए जबकि उनके स्थान पर सैप ब्लैटर का चयन किया गया.
• वे 1963 से 2011 तक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य भी रहे.
• 8 मई 1916 को जन्में हावेलांगे एक ब्राज़ीलियन वकील, व्यापारी एवं एथलीट थे.
• वे 1974 से 1998 तक सातवें फीफा अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे.
• उन्हें अप्रैल 2013 को त्यागपत्र देने के पश्चात् फीफा का माननीय अध्यक्ष घोषित किया गया.
• वे स्टैनले रौस के स्थान पर निर्वाचित हुए जबकि उनके स्थान पर सैप ब्लैटर का चयन किया गया.
• वे 1963 से 2011 तक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य भी रहे.
0 comments:
Post a Comment