उर्जित पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर नियुक्त-(22-AUG-2016) C.A

| Monday, August 22, 2016
Urjit Patelकेंद्र सरकार द्वारा 20 अगस्त 2016 को डॉ. उर्जित आर पटेल को भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया.  

वे वर्तमान गवर्नर डॉ रघुराम राजन का स्थान लेंगे. अभी तक डॉ पटेल आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के पद पर कार्यरत थे.

डॉ. उर्जित आर पटेल

•    येल यूनिवर्सिटी से पीएचडी डॉ. उर्जित पटेल 7 जनवरी 2013 को डिप्टी गवर्नर के रूप में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े.

•    वे आईडीएफसी लिमिटेड में प्रमुख पॉलिसी ऑफिसर भी रह चुके हैं.

•    डॉ. पटेल को वित्त, ऊर्जा और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 17 वर्षों का लंबा अनुभव प्राप्त है.

•    डॉ. पटेल में ऊर्जा मंत्रालय और आर्थिक मामलों से जुड़े विभाग में भी 1998 से 2001 तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

•    वर्ष 1995 से 1997 तक डॉ. उर्जित आरबीआई में कंसल्टेंट के रूप में भी कार्यरत रहे.
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई)

•    आरबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1934 के तहत की गयी.

•    आरंभ में भारतीय रिज़र्व बैंक का कार्यकाल कलकत्ता में शुरू किया गया जिसे बाद में 1937 में मुंबई स्थानांतरित किया गया.

•    यह बैंकों को नियंत्रित करता है, भारतीय करंसी मुद्रित करता है तथा विदेशी मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करता है.

0 comments:

Post a Comment